UP News : गोंडा के सास-दामाद के भागने के मामले में नया मोड़, ससुर ने सुनाई कुछ और कहानी;

- गोंडा के सास-दामाद के भागने के मामले में नया मोड़, ससुर ने सुनाई कुछ और कहानी;
उत्तर प्रदेश में एक और सास दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। जिस तरह से अलीगढ़ के सास और दामाद के बीच चले प्यार के किस्सों ने सुर्खियां बटोरी थी ठीक उसी तरह अब ये मामला भी तेजी से वायरल हो रहा है।
एक और सास दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। जिस तरह से अलीगढ़ के सास और दामाद के बीच चले प्यार के किस्सों ने सुर्खियां बटोरी थी ठीक उसी तरह अब ये मामला भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार गोंडा में सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। महिला 25 अप्रैल को दामाद संग भाग गई। हालांकि इसके 48 घंटे बाद 27 अप्रैल को पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और वापस पति को सौंप दिया।
दिमागी रूप से कमजोर है पति, घर से चली गई थी
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल महिला के पति ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी पत्नी भागी नहीं है। उसकी दिमागी हालत खराब है। वह सुबह सात बजे घर से निकल गई थी। वो जिला बस्ती के कटरा चली गई थी, फिर वहां कोई उसे थाने ले गया और फिर वहां से हम यहां ले आए हैं। जब महिला के पति से पूछा गया कि क्या आपकी पत्नी होने वाले दामाद के साथ भागी नहीं? इस पर शख्स ने कहा कि नहीं वो कभी नहीं भागी, वो गुमशुदा हुई थी। दिमागी हालत खराब होने पर घर से चली गई थी। वो न घर से कुछ लेकर गई थी और न ही कुछ लेकर आई।
ये है पूरा मामला
मामला गोंडा जिला के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले शख्स ने बीती 27 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर देकर 44 वर्षीय पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन, कहीं सुराग नहीं लग पा रहा था। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मंगलवार को महिला एक युवक के साथ बस्ती के दुबौलिया थाने पहुंची। वहां महिला ने बताया कि बीती 25 अप्रैल को होने वाले दामाद के साथ चली गई थी। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी बात सुनकर एक समय के लिए तो पुलिस भी सन्न रह गई।
महिला ने जताया अफसोस
महिला की बात सुनने के बाद दुबौलिया थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने खोड़ारे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों को खोड़ारे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में महिला ने अपने कृत्य पर अफसोस जताया। अब अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की बेटी का रिश्ता युवक के साथ तय हुआ था।
9 मई को होनी है बेटी की शादी
करीबी जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण के बाद लड़की और लड़के का विवाह कैंसिल हो चुका है। अब लड़की के घर वालों ने बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया है। बेटी के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा कि नौ मई को घर पर बारात आएगी।