UP NEWS : नेपाल से भारत में घुस रहे इंडोनेपाल बार्डर पर 3 आतंकी गिरफ्तार, बडी साजिश का खुलासा

नेपाल से भारत में घुस रहे इंडोनेपाल बार्डर पर 3 आतंकी गिरफ्तार, बडी साजिश का खुलासा

UP NEWS : जनपद महराजगंज स्थित इंडोनेपाल बार्डर पर बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान यूपी एटीएस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों में 2 पाकिस्तान का और एक जम्मू कश्मीर, भारत का रहने वाला है। यूपी एटीएस की गोरखपुर फिल्ड इकाई ने तीन अप्रैल को देर शाम भारत नेपाल के सोनौली सीमा से गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से मिले पासपोर्ट से पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद अल्ताफ भट पुत्र खिजर मोहम्मद भट निवासी मकान नंबर 559, सादीकाबाद, रावलपिंडी, पाकिस्तान, दूसरा आतंकी सैय्यद गजनफर पुत्र सैय्यद मोहम्मद सैय्यद, निवासी तरामणि चौक इरफानाबाद, एफ – 87, मकान संख्या 19, जामिया अली मुर्तजा मस्जिद, इस्लामाबाद पाकिस्तान और तीसरा आरोपी नासिर अली पुत्र गुलाम मोहम्मद अली निवासी कराली पोरा हवल श्रीनगर जम्मू एंड कश्मीर का रहने वाला है। इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सोनौली सीमा पर हाई अलर्ट किया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार’मुजफ्फराबाद कैंप में एक आतंकी ले चुका है जेहादी ट्रेनिंग यूपी एटीएस के प्रारंभिक पूछताछ में आतंकी मोहम्मद अल्ताफ भट्ट ने बताया है कि उसका जन्म
कश्मीर में हुआ था और कारगिल युद्ध के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन के एक मिलिटेंट के साथ जिहाद की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया,अल्ताफ ने आगे यूपी एटीएस के टीम को बताया है कि वह हमेशा से ही चाहता था कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बने इसी मकसद से अल्ताफ ने पाकिस्तान पहुंचकर आईएसआई के निर्देशन में हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैंप में जिहादी प्रशिक्षण लिया। अल्ताफ ने आगे बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से भारतीय लोगों को अपनी तंजीम में जोड़ रहे हैं, अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन का साहित्य पढ़कर और अन्य जिहादी संगठनों के अमिर उस्तादों की तकरीर(भाषण) को सुनकर उनसे प्रभावित हुआ था।पकड़े गए आतंकियों के पास से दो मोबाइल फोन,एक मेमोरी कार्ड, तीन पासपोर्ट 2 पाकिस्तानी, एक भारतीय), सात डेबिट, क्रेडिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो फ्लाइट टिकट, एक पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस, दो पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र, विदेशी मुद्रा(नेपाल, बांग्लादेश, भारत और यूएस की) बरामद हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update