UP News : बेटी की शादी में पिता की हत्या:भांजी की शादी में मामा ने आपा खोया, डीजे बजाने के विवाद पर सगे जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, डोली से पहले उठी अर्थी!

बेटी की शादी में पिता की हत्या:भांजी की शादी में मामा ने आपा खोया, डीजे बजाने के विवाद पर सगे जीजा को पीट-पीटकर मार डाला, डोली से पहले उठी अर्थी!

आगरा : जिले के कस्बा फतेहाबाद में सोमवार अलसुबह शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक ने अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया. आरोपी ने अपने बेटे और परिजन के साथ जीजा के घर पर उस समय हमला किया, जब उसकी भांजी के कन्यादान की रस्म हो रही थी. लाठी, डंडे और सरिया लेकर घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. ईंट और पत्थर भी फेंके. हमलावरों के सामने जो भी आया, उसकी बेरहमी से धुनाई की. हमलावर साले और उसके परिजनों की पिटाई से दुल्हन के पिता की मौत हो गई. जबकि, अन्य की हालत भी गंभीर है. बेटी की शादी से पहले पिता की हत्या से परिवार में चीख पुकार मच गई. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं.

डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद कस्बा की कृष्णा धाम कॉलोनी निवासी रामबरन की बड़ी बेटी मधु की बरात रविवार देर शाम फिरोजाबाद जिले के प्रेमपुर से आई थी. घरातियों ने जोशीले अंदाज में बारातियों का स्वागत किया. हंसी खुशी से शादी की रस्में हो रही थीं. तभी शादी समारोह में रविवार देर रात दो बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर दुल्हन के पिता रामबरन की अपने ही साले राजू से कहासुनी हो गई. राजू भात लेकर आया था. जिस पर लोगों ने दोनों का बीच बचाव करा दिया. मामला शांत होने पर राजू अपने घर चला गया.

कन्यादान के समय किया हमला

परिवार के लोग सोमवार सुबह पांच बजे के करीब कन्यादान की तैयारी में लगे थे. इसी बीच राजू, अपने बेटे सुनील और भांजे सचिन, विष्णू, पुष्पेन्द्र, रंजीत, विजय और अन्य के साथ शादी समारोह में आ धमका. आरोपियों ने घर में घुसकर सरिया और पत्थर से हमला बोल दिया. जिससे शादी समारोह में चीखपुकार मच गई. जब शोर सुनकर रामबरन और उसके भाई भूरी सिह, अनिल और विनोद बचाने के लिए आए तो हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. हमले में रामबरन, भूरी सिंह, अनिल और विनोद घायल हो गए. शादी समोराह में भगदड़ मच गई.

शादी के घर में मच गया कोहराम

आनन-फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल रामबरन को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद रामबरन को मृत घोषित कर दिया. जिससे शादी के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि मृतक के भाई अनिल की तहरीर पर राजू, सुनील, सचिन, विष्णु, पुष्पेन्द्र, रंजीत और विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ अभद्रता और लूटपाट भी की है. आरोपियों की धरपकड़ तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

बेटी की नहीं उठी डोली

बता दें कि पिता की मौत के बाद जैसे तैसे परिजन और रिश्तेदारों ने बेटी का कन्यादान किया. इसके बाद गमगीन माहौल में शादी की बाकी की रस्में हुईं. मगर, पिता की मौत के चलते बेटी की डोली नहीं उठ सकी है. अब पिता की अर्थी के बाद बेटी की डोली उठेगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update