UP NEWS : वाहन चेक कर रहे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वाहन चेक कर रहे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वाराणसीः शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है . रविवार की रात लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए गोदौलिया चौराहे पर पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की रेसर बाइक को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा तो बाइक सवार युवक भड़क गया. पुलिस ने कार्रवाई की बात की तो बाइक सवार आग बबूला हो गया और अपने कुछ दोस्तो को बुला लिया. फिर उसके बाद पुलिस से तीखी बहस के साथ ही बदसलूकी शुरू की गई.
एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने कहा कि पूरे मामले का वीडियो है. दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार दरोगा से बदसलूकी करने वाले भाजपा युवा कार्यकर्ता बताए गए हैं. वही इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा के गुंडा गुंडे भाजपा द्वारा गुंडागर्दी की बात कही है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि वाराणसी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का यह कृत बेहद ही निंदनीय है।