UP News: सीएम को काला झंडा दिखाने के मामले में नपे नौगढ़ थाना प्रभारी,जितेन्द्र बहादुर सिंह

Chandauli News: थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ जौनपुर में जांच चल रही थी। उसी के तहत यह कार्यवाही की गई है। उनके चरित्र पंजिका पर भी यह कार्रवाई चस्पा कर दी गई है।
चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। इस फैसले से पुलिस विभाग में खलबली मची है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में जनपद के नौगढ़ थाने पर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात जितेंद्र बहादुर सिंह पर कार्यवाही 2022 में जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना में तैनाती के दौरान मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के मामले में की गई है।
आगे इस तरह हो सकती है कार्रवाई
जितेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान में जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात हैं। उनके खिलाफ जौनपुर में जांच चल रही थी। उसी के तहत यह कार्यवाही की गई है। उनके चरित्र पंजिका पर भी यह कार्रवाई चस्पा कर दी गई है। अब उनको अपने बचाव के लिए आगे की कार्यवाही करनी होगी। इसमें वह डीआईजी के यहां अपना प्रत्यावेदन देंगे। डीआईजी अब उनके प्रत्यावेदन पर सुनवाई करेंगे। जितेंद्र बहादुर सिंह का डॉक्यूमेंट व सच्चाई सामने आने पर डीआईजी इन्हें बरी भी कर सकते हैं या फिर उनके प्रत्यावेदन को निरस्त भी कर सकते हैं। उसके बाद बचाव के लिए आगे डीजीपी के यहां भी अपील करने का मौका इन्हें मिलेगा या फिर न्यायालय का शरण भी ले सकते हैं।