UP NEWS : सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक का बेटा गौरव बना आईएएस, क्षेत्र में खुशी की लहर,जनपद सहित प्रदेश का बढ़ाया मान

UP NEWS : सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक का बेटा गौरव बना आईएएस, क्षेत्र में खुशी की लहर,जनपद सहित प्रदेश का बढ़ाया मान
रायबरेली। पर्यावरण वन मंत्रालय के निजी सचिव संजय वर्मा के बछरावां स्थित आजाद नगर आवास पर मंगलवार की शाम पूर्व आईपीएस राजू बाबू सिंह के बेटे गौरव सिंह के आईएएस बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । गौरव सिंह ने चौथे अटेम्प्ट में आईएएस अफसर बनकर पिता पूर्व आईपीएस राजू बाबू सिंह मां सुधा सिंह के सपनों में पंख लगा दिए । गौरव सिंह ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय मम्मी पापा को दिया है । गौरव सिंह का छोटा भाई शिवम सिंह ऑस्ट्रेलिया में इंजीनियर है और बहन लवी सिंह के पति अमित सिंह आईएएस हैं । गौरव सिंह की प्राथमिक शिक्षा लखनऊ में ही संपन्न हुई । जबकि राजस्थान के जयपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण की है । पर्यावरण वन मंत्रालय के निजी सचिव संजय वर्मा ने कहा कि गौरव सिंह ने आईएएस अफसर बनकर सिर्फ अपने मम्मी, पापा, भाई-बहन का ही नाम रोशन नहीं किया है । बल्कि समूचे लखनऊ का नाम रोशन किया है । गौरव सिंह ने कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता अर्जित कर युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी है ।