UPSC NDA 2023 : अगर 12वीं की कर रहे पढ़ाई तो दे सकते हैं NDA प्रवेश परीक्षा, क्या होगी उम्र?, पढ़िए कब जारी होगा नोटिफकेशन?
UPSC NDA 1 2023 : भारत की तीनों सेनाओं में शामिल होकर देश सेवा और रोमांचक जीवन का हसीन ख्वाब संजोए हुए हैं तो यह खबर आपके काम की है. 12वीं क्लास के युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना अकादमी की प्रवेश परीक्षा (NDA/NA) के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. UPSC के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी. इसके लिए अप्लीकेशन फॉर्म 10 जनवरी 2023 तक सबमिट किए जा सकेंगे. मतलब, आप यदि एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब इसको लेकर गंभीर होने का समय आ गया है।
एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर कर सकेंगे. एनडीए प्रवेश परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन भी यूपीएससी की इसी वेबसाइट पर मिलेगा. यूपीएससी एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं.
UPSC NDA 1 2023 : जरूरी योग्यता
-कैंडिडेट्स को भारतीय, नेपाली या भूटान निवासी होना चाहिए.
-भारत का निवासी बनने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
– कैंडिडेट्स को 12वीं क्लास में होना चाहिए या 12वीं पास होना चाहिए.
– कैंडिडेट्स की उम्र 16.5-19.5 साल के बीच होनी चाहिए.
UPSC NDA 1 2023
नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रवेश के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा क्रैक करनी होगी. यूपीएससी एनडीए प्रवेश परीक्षा 900 अंकों की होती है. यूपीएससी एनडीए प्रवेश परीक्षा क्रैक करने के बाद SSB इंटरव्यू का राउंड फेस करना पड़ेगा. लिखित परीक्षा की तरह इंटरव्यू भी 900 अंकों का होता है. एसएसबी इंटरव्यू भी क्रैक कर गए तो मेडिकल टेस्ट होगा और फिर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
UPSC NDA 1 2023 : कब होगी परीक्षा ?
यूपीएससी के कैलेंडर के मुताबिक UPSC NDA 1 2023 परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को होनी है. NDA/NA II 2022 परीक्षा की बात करें तो यह 4 सितंबर 2022 को हुई थी।