Varanasi News: सड़क चौड़ीकरण की जद में आए मंदिर-मस्जिद पर भी चला बुलडोजर
Varanasi News: सड़क चौड़ीकरण की जद में आए मंदिर-मस्जिद पर भी चला बुलडोजर
वाराणसी के रामनगर-पड़ाव पर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे मस्जिद और मंदिर को प्रशासन ने विरोध के बावजूद एक साथ जमींदोज कर दिया। यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पिछले तीन दिन से लगातार चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को भी प्रशासनिक अमला रामनगर थाने के पास स्थित हैदर अब्बास मस्जिद और ग्वाल मंदिर को ध्वस्त करने पहुंचा। मस्जिद तोड़े जाने का कुछ लोग विरोध करने लगे। उनका कहना था कि मस्जिद खाली करने के लिए कुछ समय दिया जाए।
इसके साथ ही वे लोग खुद तोड़ने की बात करने के अलावा मस्जिद के पीछे खाली पड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन, मस्जिद को देने की मांग करने लगे। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल और एसीपी कोतवाली तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पांच महीने से समय दिया जा रहा है। लेकिन आप लोग प्रशासन की बातों को गंभीरता से न लेकर बहानेबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने मस्जिद से सामान हटाने के लिए डेढ़ घंटे का मोहलत दिया। इसके बाद मंदिर और मस्जिद से मूर्ति और सामान हटाए जाने के बाद एक साथ दो बुल्डोजरों से मस्जिद और ग्वाल मंदिर के उन हिस्सों को ढहा दिया जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहे थे।
घंटों चली पंचायत
दूसरी तरफ, साहित्यनाका इलाके में भी मस्जिद को लेकर गतिरोध उत्पन्न हो गया। यहां भी लोग मस्जिद के बदले जगह देने की मांग कर रहे थे। दूसरी तरफ, शीतला माता मंदिर तोड़े जाने का भी बड़ी संख्या में जुटे लोग यह कहकर विरोध करने लगे कि पहले मंदिर के लिए जगह दी जाए, उसके बाद मंदिर को ध्वस्त किया जाए।
घंटों चली पंचायत के बाद तय हुआ कि मंदिर को उसी जगह से थोड़ा पीछे हट कर खाली पड़ी जमीन पर स्थापित किया जाएगा। लेकिन मस्जिद के लिए जगह का मामला हल न हो पाने की वजह से फिलहाल ध्वस्तीकरण रोक दिया गया।