Yamaha की इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया तहलका, कर रहे सब बेसब्री से इंतजार।

Technology – Yamaha की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Yamaha अपना एक बेहतरीन Neo electric scooter को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.

 

Yamaha Neo electric scooter

आपको बता दें कि Yamaha शुरुआत में देश में Neo Electric Scooter को इंपोर्ट करेगी. इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को भारतीय राइडिंग स्थितियों के मुताबिक रीट्यून किया जाएगा. इससे पहले यामाहा ने पुष्टि की थी कि उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 तक भारत में आने शुरू हो जाएंगे।

अब आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में मौजूद Yamaha Neo की पावर 50cc स्कूटर के बराबर है. इसमें एक हब मोटर है जो लगभग 2kW की पावर देता है. इसके अलावा इस ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह Electric Scooter सिंगल चार्ज पर लगभग 68 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.

 

Yamaha Neo electric scooter features

आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी अपने इस स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. यह LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की-इंटीग्रेशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन से लैस है. इस यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 27 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update