अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर की गई बैठक

“अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने को लेकर की गई बैठक-
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को 12 मार्च किया जाएगा सम्मानित-
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में बैठक हुई संपन्न-
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के मोहल्ला पकड़ी निवासी सालिक राम पटेल की आवास पर एक बैठक अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान आयोजित की गई। जिसमें कई बिंदुओं पर सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया।
अध्यक्षता कर रहे भैया राम पटेल ने बताया कि 12 मार्च रविवार को डीएन इंटर कॉलेज टेकारडिंह मड़ियाहूं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
जिसमें महिला के अधिकार, स्वालंबन, सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा व सामाजिक भागीदारी में हिस्सा और साथ-साथ समाज में अग्रणी रूप से काम करने वाली महिलाओं के सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें कई जनपद क्षेत्र के महिलाएं शामिल रहेंगी। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई सहित तमाम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
वक्ताओं में संरक्षक छोटेलाल पटेल,शरद पटेल, सालिक राम पटेल, शेष नारायण पटेल, डॉक्टर रामसूरत पटेल व अमृत लाल पटेल आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम के संयोजक शरद पटेल ने सजातीय बंधुओं से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज पटेल ने किया। इस अवसर पर दीपक कुमार पटेल, सालीकराम पटेल, अमृत लाल पटेल, शेष नारायण पटेल, हृदय नारायण पटेल, डॉ रामसूरत पटेल, देव आनंद पटेल ,कपिल देव पटेल, राजकुमार पटेल, मनोज कुमार पटेल, शरद कुमार, सुरेंद्र बहादुर पटेल, डॉ चंद्रेश पटेल, सुधाकर पटेल, अशोक कुमार पटेल व बलराम सिंह पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहेl