अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में लगी भीषण आग, कई बीघे गेहूं जलकर हुआ खाक

अज्ञात कारणों से गेहूं के फसल में लगी भीषण आग, कई बीघे गेहूं जलकर हुआ खाक –
—————————————-
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य डॉ अमर बहादुर यादव पीड़ित परिवार से किए मुलाकात
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर -जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम आनापुर के पास ताल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने के कारण कई बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की मदद व फायर ब्रिगेड के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य डा0 अमर बहादुर यादव ने जली हुई गेहूं की फसल को मुआवजा दिलाने के लिए मोबाइल के माध्यम से बातचीत किये।और पीड़ित किसान हरीलाल पाल ,इन्दद्रवती पाल, चंद्रावती पाल, खेतईपाल ,अरविंद यादव आदि लोगों को भरोसा दिलाया की हर संभव आप लोगों का सहयोग किया जाएगा।