अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले कुल 13 पुलिस अधि0/कर्म0गण को दी गयी बिदाई!

*-प्रेस नोट जनपद भदोही-* 

  (दिनांक 31.12.2021)

 

*अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले कुल 13 पुलिस अधि0/कर्म0गण को दी गयी विदाई*

 

 आज दिनांक 31.12.2021 को जनपद भदोही से कुल13 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर “पुलिस लाइन्स सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय भदोही, श्री राजेश भारती द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक भदोही एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गईं।

*सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की सूची:-*

1.उ0नि0ना0पु0 श्री भूपनारायण सिंह

2.उ0नि0ना0पु0 श्री सर्फुद्दीन

3.उ0नि0ना0पु0 श्री रामप्रवेश सिंह

4.उ0नि0ना0पु0 श्री योगेंद्र प्रताप सिंह

5.उ0नि0ना0प0 श्री चंद्रिका राम 

6.उ0नि0स0पु0 श्रीराम पाण्डेय 

7.उ0नि0ना0पु0 श्री प्रद्युम्न सिंह

8.उ0नि0एल0आई0यू0 श्री प्रेमशंकर राय

9.उ0नि0ना0पु0 श्री अजब नारायण सिंह

10.उ0नि0स0पु0 श्री सर्वेश राय

11.ए0एस0आई0(एम) श्रीमती रम्भा देवी

12.हे0का0ना0पु0 श्री परमात्मा चौबे

13.हे0का0ना0पु0 श्री शैलेंद्र कुमार सिंह

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update