अन्तरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन क्रिकेट का भव्य आयोजन
अन्तरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन क्रिकेट का भव्य आयोजन
विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के
मार्कण्डेय ग्रुप आँफ आई.टी.आई द्वारा कराये जा रहे आठ दिवसीय अन्तरविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन आज क्रिकेट का शुभारंभ विकलांग क्रिकेट टीम के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल यादव द्वारा किया गया।
क्रिकेट मैच में इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष विजेता रहा। विजेता टीम को कल समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पवन चौबे (जिला महामन्त्री किसान मौर्चा), अतुल चतुर्वेदी, डाॅक्टर ए.के पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, प्रिंस चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, आशीष यादव अमरिश तिवारी, रिन्कू, अजय अकेला, नीरज गुप्ता, इत्यादि सम्मानित गणमान्य व्यक्ति खेल मैदान पर मौजूद रहे।
सभी विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत संस्थान के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी (चन्दू तिवारी) नें स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या, दिशानिर्देशन वकिल यादव, हितेश ठाकुर, अजय यादव नें किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक अरूण कुमार तिवारी नें किया।