आज कि ताजा खबर :पढ़े पुरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे नई दिल्ली के इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्‍टा 9 सितंबर से खुलेगा. इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं.

इस क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, संसद भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, रक्षा भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस समेत कई सरकारी इमारतें हैं.

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब एडवाइजरी जारी की है.एडवाइजरी के तहत वाहन चालकों से कहा गया है कि वे मथुरा रोड, अशोका रोड, क्यू पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, अकबर रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड और राजेश पायलट मार्ग का इस दिन उपयोग न करें.इसके साथ ही जिन जगहों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है वे हैं डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड. इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी मार्ग और कॉपरनिकस मार्ग पर भी सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update