आश्वासन था कि आधुनिक सुविधाएं होंगी सुलभ,परन्तु जीतने के बाद दर्शन हुआ दुर्लभ
मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं,वो जा रहे हैं ऐसे कभी जानते नहीं
मोहम्मद अरसद
जौनपुर। व्यंगात्मक स्वर में उक्त पत्तियों के जरिये अपने चहेते नवनिर्वाचित चेयरमैन को झकझोरनें का प्रयास किया है, केराकत नगर पंचायत के मतदातगणो नें जो उनकी अनदेखी के चलते स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
आम जनमानस की पीड़ा को अपने शब्दों में पिरोते हुए चेयरमैन पद के निर्दल प्रत्याशी रहे समाजवादी पार्टी के युवा नेता आजाद अहमद ने जनमानस के दर्द को कुछ यूँ बयान किया है।–
अपनी बरबादी के असार नज़र, आते हैं क्योंकि—
बदले बदले से मेरे सरकार नज़र आते हैं।
विभिन्न वार्डों में व्याप्त असुविधाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजाद अहमद नें खेद व्यक्त किया है कि मौजूदा कार्यकाल में निर्माण कार्य तो नहीं बल्कि कुछ ऐसे ना पसन्दीदा कार्य हुये हैं जिसकी टिस सदैव बरकरार रहेगी।
चुनाव से पूर्व मायावी रूप धारण कर अपने छल बल कल के सहारे भोलीभाली जनता का विश्वास ठगनें वाले जीते हुए प्रत्याशियों को ये नहीं भूलना चाहिए कि – जो आज साहिबे मसनद हैं, कल नहीं होंगे
किरायेदार हैं जाति मकान थोड़ी है।


