इलेक्ट्रिक व्हीकल के 16 बिजनेस आइडिया से करें शानदार कमाई| Novel Business Ideas in Electric Vehicle
यहाँ हम ऐसे ही कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस आइडिया (Electric Vehicle business idea ) के बारे में जानेंगे | इन बिजनेस आईडिया के बारे में आपको जानना इसलिए भी जरूरी है; क्यूंकि यदि आप समय के बदलाव के साथ नही चलेगे तो बहुत पीछे रह जायेंगे और व्यापार और कमाई के बहुत बड़े अवसरो को खो देंगे | इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य बहुत उज्जवल है और इस क्षेत्र में पैसा कमाने के अपार अवसर व् संभावनाएं मौजूद हैं , तो आइये जानते हैं की क्या है ये बिजनेस आइडिया और अवसर ..
इलेक्ट्रिक व्हीकल के टॉप 16 बिजनेस आइडिया | Top 15 Business Ideas in Electrical Vehicles in India
1. इलेक्ट्रिक व्हीकल कलपुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग | Electric Vehicle Components Manufacturing
2. इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप या फ्रंचाइसी | EV Dealership and Franchise Opportunities
3. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन | Electric Vehicle Charging Station Infrastructure
4. बैटरी मैन्युफैक्चरिंग | Electric Vehicle Battery Manufacturing
5. बैटरी पैक असेम्बली | Electric Vehicle Battery Pack Assembly Process
6. बैटरी स्वैपिंग | Electric Vehicle Battery Swapping
7. इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्क्रेप्पिंग | Electric Vehicle Battery Scrapping
8. मोटर एवं मोटर कन्ट्रोलर मैन्युफैक्चरिंग एवं रिपेयरिंग | Electric Vehicle Motors and Motor Controllers
9. इलेक्ट्रिक व्हीकल के कलपुर्जो की ऑनलाइन बिक्री | Online shop for electric vehicle spare parts
10. पॉवर ट्रेन कॉम्पोनेन्ट उत्पादन | Electric Vehicle Powertrain components manufacturing
11. माइक्रो मोबिलिटी सोल्यूशन | Electric Vehicle Micro mobility solutions
12. सॉफ्टवेर एवं मोबाइल ऐप्प | Electric Vehicle Software and mobile apps
13. ट्रेनिंग व् स्किल डेवलपमेंट | Electric Vehicle Training and skill development
14. इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस , रखरखाव एवं मरम्मत | Electric vehicle Service, Maintenance & Repair
15. इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेट्रोफिटिंग | Electric Vehicle Retrofitting
16. इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्टॉक में निवेश | Investment in Electric Vehicle stocks
इलेक्ट्रिक व्हीकल कलपुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग | Electric Vehicle Components Manufacturing
एक आंकड़े के मुताबिक़ वर्तमान पेट्रोल डीजल आधारित वाहनों में लगने वाले कई सारे कलपुर्जे अब महज़ इतिहास बन कर रह जायेगे|इनके स्थान पर अब नए प्रकार के कलपुर्जों की आवश्यकता है | क्लच,पिस्टन,कार्बुरेटर, इंजन वाल्व, रेडिएटर, कई ड्राइव पाट्र्स की अब इलेक्ट्रिक वाहनों में कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी ।यदि आप मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस से जुड़े हैं या इसमें रूचि रखते हैं , तो आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के कलपुर्जो की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर सकते हैं | इस काम को शुरू करने से पहले आपको डिमांड और सप्लाई के अंतर को समझना होगा और स्वयं की क्षमता को आंकना होगा |
विभिन्न वाहन कंपनिया प्रायः सभी कलपुर्जे स्वयं नहीं बनाती है बल्कि विभिन्न अन्य कंपनियों से बनवाती हैं | इन कलपुर्जो की गुणवत्ता अथवा क्वालिटी पर वाहन निर्माता कंपनियों का विशेष जोर रहता है | यदि आप डिमांड के अनुरूप उचित कलपुर्जे बनाकर सप्लाई कर पाते हैं और आपके प्रोडक्ट की गुणवत्ता, वाहन निर्माता कंपनी के गुणवत्ता के मानको पर खरी उतरती हैं , तो आपको बहुत अच्छा बिजनेस मिल सकता है | इस बिजनेस में आपको बहुत से कस्टमर को खोजने की भी ज़रुरत नहीं होगी, क्यूंकि एक वाहन निर्माता कंपनी की ही डिमांड पूरी कर लेने मात्र से आप शानदार कमाई कर सकते हैं |
वाहन निर्माता कंपनी की डिमांड को समझते हुए आप अपने प्रोडक्ट में बदलाव भी ला सकते हैं जिससे कंपनी को अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने में काफी मदद मिलती है |
इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप या फ्रंचाइसी | EV Dealership and Franchise Opportunities
आये दिन आप अपने आसपास इलेक्ट्रिक वाहनो के नए-नए शोरूम खुलते देख सकते हैं। आप वाहन खरीदने कभी भी फैक्ट्री में नहीं जाते बल्कि उस कंपनी के शोरूम से ही आपको वाहन खरीदना होता है | इलेक्ट्रिक वाहनो की डिमांड पिछले पांच वर्षों में दस गुना से ज्यादा बढ़ी चुकी है | इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार , इलेक्ट्रिक रिक्शा , इलेक्ट्रिक ट्रक , इलेक्ट्रिक बस इत्यादि का बाज़ार और डिमांड निरंतर बढ़ता जा रहा है|
सम्पूर्ण देश भर में बिक्री हेतु हर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपनी कंपनी की डीलरशिप ( Electric car dealership , Electric scooter-motorcycle dealership) दे रही है | इन शोरूम की डीलरशिप और फ्रेंचाइज़िंग कई निवेशकों के लिए पैसे कमाने का एक नया स्रोत बनती जा रहा है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन | Electric Vehicle Charging station Infrastructure
इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन के देशव्यापी बड़े नेटवर्क की स्थापना होनी अभी बाकी है | जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का बाज़ार बढ़ रहा है वैसे वैसे पेट्रोल पम्प और CNG फिलिंग स्टेशन की भांति इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हेतु चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क की आवश्यकता भी अत्यधिक बढती जा रही है | प्रत्येक हाइवे पर , शहरो नगर पालिकाओं इत्यादि में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जानी है | आने वाले समय में इन चार्जिंग स्टेशनों का एक नया नेटवर्क स्थापित होगा जो पेट्रोल पंपों की भांति पूरे देश भर में फैला होगा |
चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप भी इस बिजनेस में हिस्सेदार बन सकते हैं | सरकार ने भी चार्जिंग स्टेशन बढाने के लिए जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है |
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग | Electric Vehicle Battery Manufacturing
बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राण शक्ति होती है | इतनी बड़ी संख्या में इलेक्रिक वाहनों की मांग ने बैटरी उद्योग को भी एक बड़ा लक्ष्य दिया है | बैटरी की तकनीकी और उम्र बढाने के लिए नए नए शोध किये जा रहे हैं | रिसर्च और डिमांड बढ़ने से बैटरी की समुन्नत डिजाइन सामने आती जा रही है | मास प्रोडक्शन से इनकी कीमतों में भी काफी कमी आने की उम्मीद है | नयी गाड़ियों के अलावा पुरानी गाड़ियों में भी बैटरी रेप्लासेमेंट के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है | ऐसे समय में बैटरी निर्माण उद्योग लगाने का आईडिया बहुत अधिक लाभ दे सकता है |
बैटरी पैक असेम्बली | Electric Vehicle Battery pack assembly process
इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रायः लिथियम आधारित बैटरी का प्रयोग होता है | लिथियम आधारित बैटरीयां प्रायः हाई पावर या उच्च शक्ति एवं उच्च ऊर्जा घनत्व के कारण उपयोग किया जाता है | लिथियम आधारित बैटरी का जीवन प्रायः कम होता है और उच्च ऊर्जा घनत्व के कारण ये वाहन का भार भी बढ़ा देती हैं | अन्य प्रकार की बैटरी पर भी अनुसंधान हो रहा है जिनमे लेड एसिड बैटरी , निकिल कैडमियम ,निकिल धातु हाईड्राइड , निकिल आयरन बैटरी इत्यादि प्रमुख हैं | प्रत्येक प्रकार की बैटरी के पैकेजिंग की आवश्यकता होती है |
भिन्न भिन्न प्रकार की बैटरी हेतु अलग प्रकार की पच्केजिंग और विशिष्ट प्रकार की असेम्बली की ज़रुरत होती है | आप इन असेम्बली और पकेजिंग का काम शुरू कर सकते हैं| इस काम को शुरू करने से पूर्व आपको वाहन निर्माता कंपनी और बैटरी निर्माता कम्पनियों से बात कर उनकी आवश्यकताओं को समझ कर अपना प्रोडक्ट तैयार करना होगा | लम्बी अवधि में ये बिज़नस आपको अच्छा लाभ दे सकता है |
बैटरी स्वैपिंग | Electric Vehicle Battery Swapping
इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में दो बातों की चिंता मन में रहती है | पहली कि कितनी दूर की यात्रा करनी है और दूसरी यदि यात्रा के दौरान बैटरी डिस्चार्ज हो गयी तो उसको चार्जिंग स्टेशन पर पुनः चार्ज करने में लगने वाला समय |इन समस्याओं से बचने के लिए एक नया कांसेप्ट बाज़ार में आया है जिसे बैटरी स्वैपिंग कहते हैं | इस कांसेप्ट के द्वारा आपको बैटरी चार्ज करने की बजाय उसे पहले से चार्ज बैटरी के साथ बदल दिया जाता है जिससे रिचार्जिंग में लगने वाले दो से आठ घंटे को मात्र चाँद मिनटों में बैटरी स्वैपिंग द्वारा मिनटों में कर लिया जाता है |
डिसचार्ज बैटरी को पुनः चार्जिंग में लगा दिया जाता है और जब वह पूरी तरह चार्ज हो जाती है तो उसे अगले ग्राहक के लिए उपयोग किया जाता है | बैटरी चार्जिंग के लिए सौर ऊर्जा का भी उपयोग किया जाता है |इस पूरी प्आरक्परिया में बैटरी के विभिन्न आकारों को स्टैण्डर्डडाइज किया जा रहा है और यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटेद होगी | इन बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना पूरे भारत वर्ष में होनी है | आप भी बैटरी स्वैपिंग खोलकर इस बिजनेस को शुरू कर के इस उभरते हुए बिजनेस आईडिया से पैसे कमा सकते हैं |
इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्क्रेप्पिंग | Electric Vehicle Battery Scrapping
इलेक्ट्रिक व्हीकल में प्रयोग होने वाली लिथियम आयन बैटरी के निर्माण में काफी मात्र में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्र्सर्जन होता है जो इस उद्योग का एक बड़ा दोष है | हालाकि इलेक्ट्रिक वाहनों से शून्य प्रदूषण होने की बात की जाती है परन्तु बैटरी निर्माण उद्योग में निकलने वाले कार्बन डाई ऑक्साइड से होने वाले प्रदूषण के विषय में अभी जानकारी की कमी है |
इस समस्या के समाधान हेतु कई नए स्टार्टअप भी आगे आये हैं जो पुरानी हो गयी खराब बैटरियों से लोहा , तांबा, निकेल और कोबाल्ट जैसे तत्वों को निकाल कर उसे पुनः बैटरी निर्माण में प्रयुक्त करेंगे| इससे मृदा प्रदूषण भी रुकेगा और कच्चे माल की आवश्यकता की आपूर्ति भी काफी हद तक हो सकेगी | वैश्विक स्तर पर भी इस दिशा में काफी कार्य हो रहा है और सन 2025 तक इसकी अनुमानित मार्केट 23 बिलियन डालर तक पहुँचने की संभावना है |
इस बिज़नेस को शुरू कर के आप बैटरी स्क्रेपपिंग द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं और साथ ही साथ प्रदूषण नियंत्रण में अपना योगदान भी दे सकते हैं |
मोटर एवं मोटर कन्ट्रोलर मैन्युफैक्चरिंग एवं रिपेयरिंग | Electric Vehicle Motors and Motor Controllers
इलेक्ट्रिक व्हीकल के तीन मुख्या अंग होते हैं :- बैटरी , मोटर और मोटर कंट्रोलर | बैटरी से ऊर्जा मिलती है जो डीसी करेंट और वोल्टेज के रूप में मिलती है | मोटर प्रायः ब्रश रहित डीसी मोटर (BLDCM Brush Less Direct Current Motor) अथवा परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM Permanent Magnet Synchronous Motor) हुआ करती है | इन मोटर की गति को नियंत्रित करने हेतु मोटर कंट्रोलर (motor controller) की आवश्यकता होती है |
आप मोटर अथवा मोटर कंट्रोलर के विनिर्माण का बिजनेस से पैसे कमा सकते है और इनकी रिपेयरिंग या मरम्मत का कार्य करके भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |
इलेक्ट्रिक व्हीकल के कलपुर्जो की ऑनलाइन बिक्री | Online shop for electric vehicle spare parts
आप इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाले कल पुर्जों की ऑनलाइन बिक्री द्वारा भी कमाई कर सकते हैं | अभी जबकि हर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में लगी है वहीँ ऑनलाइन शॉप द्वारा ग्राहकों को उचित कलपुर्जे सही समय पर पंहुचा देने से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग की सफलता और मजबूत होगी | ऑनलाइन बिक्री द्वारा अन्य ई-कोमेर्स बिजनेस की तरह आप पासे कमा सकते हैं |
पॉवर ट्रेन कॉम्पोनेन्ट उत्पादन | Electric Vehicle Powertrain components manufacturing
पावर ट्रेन कंपोनेंट उन कलपुर्जों को कहते हैं जो की वाहन को चलाने हेतु ऊर्जा उत्पन्न करके उसे गाड़ी के पहिये को घुमाने का कार्य करते हैं | पेट्रोल डीजल वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वेहिकल की पावर ट्रेन में कम कलपुर्जों का प्रयोग होता है |आप इन कल पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग में अपने हाथ आजमा सकते हैं और चूँकि यह नया उद्योग है अतः सही समय पर काम चालू करके इस इंडस्ट्री में अपनी पैठ भी बना सकते हैं |
माइक्रो मोबिलिटी सोल्यूशन | Electric Vehicle Micro mobility solutions
माइक्रो मोबिलिटी प्रायः उन हलके फुल्के वाहनों को कहते हैं जो सर्वप्रथम डीजल-पेट्रोल से नहीं चलते और जिनकी अधिकतम गति २५ से 45 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होती | इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक साईकिल , इ-बाइक,ई-स्कूटर ,इ-डैशबोर्ड इत्यादि आते हैं |ये प्रायः: बैटरी संचालित होते हैं |
इन माईक्रोमोबिलिटी सोलुशन के अंतर्गत इ-साइकल और इ-बाइक को किराये पर देना , इनके लिए वायलेस चार्जिंग पॉइंट्स बनाना , Last Mile Travel (जैसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य तक के सफ़र को लास्ट माइल ट्रेवेल कहते हैं ) हेतु किराये अथवा लिज़ पर इ-साइकल और इ-बाइक जैसी सुविधा प्रदान करने हेतु बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
सॉफ्टवेर एवं मोबाइल ऐप्प | Electric Vehicle Software and mobile apps
नए नए जरूरतों को पूरा करने हेतु आप सॉफ्टवेर और मोबाइल एप बनाकर भी अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं | मोबाइल से नजदीकी चार्जिंग स्टेशन ढूंढना | ई-बाइक की क्षेत्रवार उपलब्धता इत्यादि के मोबाइल एप द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |
ट्रेनिंग व् स्किल डेवलपमेंट | Electric Vehicle Training and skill development
इलेक्ट्रिक कार की मरम्मत ; बैटरी निर्माण इत्यादि के नए नए कोर्स और ट्रेनिंग देकर भी आप अपना ट्रेनिंग और स्किल दिविलोप्मेंट का बिजनेस शुरू कर सकते है | MSME के ऐसे कई ट्रेनिंग कोर्स आजकल शुरू हो चुके हैं | आप भी ऑनलाइन अथवा ओफ लाइन मोड में ट्रेनिंग देकर पैसे चार्ज कर सकते हैं |
इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस , रखरखाव एवं मरम्मत | Electric vehicle Service, Maintenance & Repair
सामान्यतः एक निश्चित समयांतराल के बाद वाहनों को सर्विस की आवश्यकता होती है | गाडी में खराबी आ जाने पर भी उसकी मरम्मत हेतु मकैनिक की ज़रुरत होती ही है | एलेक्तिक व्हीकल की तकनिकी पेट्रोल डीजल के वाहनों से सर्वथा भिन्न होती है अतः इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढती मांग के साथ साथ इन वाहनों की सर्विस एवं मरम्मत हेतु भी कुशल मकैनिको को आवश्यकता बढ़ेगी | इस नए काम को सीखकर आप भी अपनी रिपेयरिंग एवं सर्विस की वर्कशॉप खोल सकते हैं |
इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेट्रोफिटिंग | Electric Vehicle Retrofitting
इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग कुछ ऐसा ही है जैसे पेट्रोल गाडी में सी एन जी किट लगवाना | इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट लगाकर पूरानी गाडी को इलेक्ट्रिक गाडी में बदलने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग कहा जाता है | यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है | उचित ट्रेनिंग कोर्स द्वारा इस गुर को सीख कर आप इस बिजनेस को कर सकते हैं |
इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्टॉक में निवेश | Investment in Electric Vehicle stocks
यदि आप उपर्युक्त कोई भी डाइरेक्ट बिजनेस नहीं कर सकते तो भी इलेक्ट्रिक वेहिकल की कंपनियों के स्टॉक अथवा शेयरों में निवेश कर के भी परोक्ष रूप में वर्तमान में कार्यरत कंपनियों के उन्नति में हिस्सेदारी बढ़ाकर उनके मुनाफे में भागीदार बन सकते हैं | हालाकि यह थोडा जोखिम भरा हो सकता है |
निष्कर्ष:-
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने बिजनेस करने के ढेरों अवसर हमें दिए हैं | यहाँ हमने कुछ एक अवसरों और बिजनेस आइडिया पर चर्चा की है | आप इनमे से कुछ तो आप अकेले भी शुरू कर सकते हैं और कुछ में आपको अन्य लोगों की सहायता लेनी होगी | इन बिज़नेस से जुडी और विस्तृत जानकारी जानना चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट में हमें बताएं | यदि आप के पास कुछ और बिजनेस आइडिया हैं तो वो भी हमसे साझा करें | आपको अपने नए बिजनेस की जोरदार सफलता के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं|