ईट भट्टों पर काम कर रहे मजदूरों के साथ खुशियां बांट रही है अनल तिवारी..

गोंडा से अश्वनी गौतम की रिपोर्ट

ईट भट्टों पर काम कर रहे मजदूरों के साथ खुशियां बांट रही है अनल तिवारी आज जहां युवाओं में होटल और दोस्तों के साथ पार्टियों का दौर है वही एक ऐसी भी युवती है जो गांव गांव जाकर ईट भट्टा पर काम कर रहे मजदूरों से हालचाल ले रही हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन कर खुशियां बांट रही हैं

इस सब के पीछे उनका यह उद्देश्य है कि आज के दौर में ऐसे लोगों को स्वार्थ से ही लोग पूछते हैं उनके बीच खुशियां मना कर वह अपने को काफी गौरवान्वित महसूस करती हैं इस कार्य में उनकी माता उनके भाई व उनका परिवार भी साथ देता है ऐसी सोच अगर सभी युवाओं में आ जाए तो आज के दौर में कोई वृद्ध आश्रम अनाथ आश्रम और अपने को अकेला ना समझें अपनी खुशियां सबसे साझा कर कर इनका उद्देश्य है

कि खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती है अनल भविष्य में ऐसे कई कार्य करना चाहती हैं जिससे एक सामान्य वर्ग की जीवन शैली से वह जुड़ सकें और उनका उत्थान कर सकें । अनल बालपुर निवासी है और पेशे से शिक्षिका है जिन्होंने 14 February 2021 को मिस यूपी का खिताब जीता।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update