उत्तर प्रदेश – 300 सीटें जीतने की हुंकार के साथ CM योगी का गोरखपुर से नामांकन

यूपी – सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ होम मिनिस्टर अमित शाह भी मौजूद थे।
नामांकन से पहले आयोजित सभा में अमित शाह ने कहा कि इस बार भाजपा फिर 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने यूपी को माफिया मुक्त बनाने के लिए योगी की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर का लगातार विकास हो रहा है। शाह ने कहा कि कभी गोरखपुर यूपी और बिहार के माफियाओं के छिपने का ठिकाना बना हुआ था, लेकिन अब योगी ने इसका मतलब बदल दिया है।