उमंग-तरंग और उल्लास का चहुंओर छाया है बसंती नजारा

निशांत सिंह

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में इस समय मौसम खुशगवार हो गया है। गेहूं के खेतों की हरियाली और सरसों के खेतों में या तो पीले फूल हैं या सरसों की फलियां खेत में इस कदर दमदार लगी हैं कि खेतों में उनके पेड़ वजन से लटक रहे हैं। अगेती सरसों की फसल अब पकने की ओर है और पीछे बोई गई सरसों में शानदार फूल लगे हुए हैं।इसी तरह समय से बोये गये गेहूं की फसल में बालियां निकल रही हैं वहीं बीच-बीच में बारिश के चलते जिन किसानों के खेतों में गेहूं देर से बोया गया है उनके भी खेतों में हरियाली अपने चरम पर है। ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर गुजरते समय हरे-पीले रंग का नजारा जिधर भी नजर जाती है हर तरफ देखने को मिल रहा है। चहुंओर जीवंत माहौल है।

सुबह शाम छोड़कर दिन में तापमान अधिक रहने से जन जीवन सामान्य हो चला है। सोमवार से जनपद के स्कूलों का समय भी मौसम अच्छा होने से बदल गया है।स्कूल खुलने का समय दस बजे के बजाय नौ बजे कर दिया गया है। हालांकि सोमवार को आसमान में बादल भी दिखे।सुबह-शाम मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है।न केवल सरसों बल्कि मटर,अरहर, धनिया और चने के खेतों में सफेद और नीले रंग के फूल लग गये हैं।आम के बगीचों में भी अब बौर लगना शुरू हो रहा है।इस सम्बन्ध में विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सरायडिंगुर के बागवान कल्लू सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने बगीचे में पहले राउंड की दवा का छिड़काव जनवरी महीने में ही करवा दिया है अब मौसम सामान्य हो रहा है तापमान बढ़ने से अब जल्द ही बगीचे में तेजी से बौर निकलने लगेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update