एसपी ग्रामीण ने थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, थाने का निरीक्षण कर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने परखी व्यवस्थाएं।

रिपोर्ट – विक्की कुमार गुप्ता 

मुंगरा बादशाहपुर। नगर में स्थित थाना परिसर में गुरुवार को एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह व सीओ अतर सिंह ने अर्धवार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई, आरक्षी बैरक, महिला हेल्प डेस्क, उपस्थिति व ड्यूटी रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, माल खाना, मेस, कार्यालय, अभिलेख आदि का निरीक्षण किया।

साथ ही असलहे व कारतूसों की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद पुरुष व महिला आरक्षियों से असलह को डिस्मेंटल कराने के साथ ही उन्हें लोड भी कराया और फायरिंग की पोजीशन देखें। उन्होंने महिला आरक्षित सहित पुरुषों की बीट पुस्तिका का भी अवलोकन किया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी।

सभी पुलिसकर्मियों से बारी-बारी बातचीत भी की। उन्होंने समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी साथी साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव संबंधित सूचना का आदान प्रदान रखने को लेकर मुंशी प्रवीण कुमार की सराहना की। इस दौरान सीओ अतर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शुचिता पूर्ण व्यवहार करने का थाना प्रभारी सदानंद राय को निर्देशित किया।

इस दौरान एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सदानंद राय को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा न जाए। इस अवसर पर सीओ अतर सिंह, थाना प्रभारी सदानंद राय, चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे, एसएसआई सुधीर मिश्रा, एस आई दिनेश कुमार, एसआई कमलेश वर्मा, एसआई पन्ने लाल यादव, एसआई राकेश राय व त्रिवेणी सिंह सहित हेड कांस्टेबल कांस्टेबल मौजूद है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update