एसपी साहाब मेरे पास अश्लील वीडियो,फोटो भेजे जा रहे है,महिला ने एसपी से कार्यवाही की मांग

एसपी साहाब मेरे पास अश्लील वीडियो,फोटो भेजे जा रहे है,महिला ने एसपी से कार्यवाही की मांग
बिजनौर।एक महिला ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच कर तहरीर देकर आरोप लगाया की अमरोहा के नोगावा एक व्यक्ति मेरे फोन पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।फिर पुलिस अधीक्षक ने तहरीर लेकर मामले नजीबाबाद थाने को भेज दी है।
नजीबाबाद पुलिस के द्वारा आरोपी जिला अमरोहा नोगावा का निवासी सलीम पुत्र ना मालूम पर थाना नजीबाबाद के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा गया,पीड़ित महिला आरोपी को गिरफ्तार कराने के चक्कर में आला अधिकारियों के काट रही है। बार बार चक्कर,महिला का कहना है। संबंधित पुलिस नही कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार,पीड़ित महिला क्या कहना है। अलग अलग मोबाइल से आ रहे है। फैसला करने व जान से मारने के कॉल,महिला ने एसपी बिजनौर पहुंचकर दी एक और तहरीर,पुलिस का कहना है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है,जिसके आधार पर जल्द ही कोर्ट में चार्टशीट दायर की जायेगी,वही पीड़ित महिला ने अब मन बनाया हे डीआईजी मुरादाबाद के पास इंसाफ के लिए जाने का,महिला का कहना है।इस प्रकरण में किधर भी जाना पड़े में जाऊंगी ताकि इस तरह की हरकत आरोपी दोबारा किसी परिवार की महिला के साथ नही कर सके,आरोपी को जेल पहुंचाकर ही लूंगी चेन की सांस।