कुत्ते के हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए .अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके चेहरे पर 150 टांके लगे हैं.

उत्तर प्रदेश :के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. गाजियाबाद से पिटबुल कुत्ते के आतंक की दूसरी घटना सामने आई है. दिल्ली के पास गाजियाबाद की यह ताजा घटना है. जहां संजय नगर इलाके में रहने वाले 11 वर्षीय लड़के पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके चेहरे पर 150 टांके लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक कुत्ते की हमले की ये घटना 3 सितंबर की है पर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के बापूधाम क्षेत्र के संजय नगर की ये घटना है और पिटबुल के हमले के बाद परिजन ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक किशोरी डॉग को लेकर घूम रही थी. उसी समय कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया. वहीं बताया जा रहा है कि कुत्ते के मालिक का नाम ललित त्यागी है और वो भी संजय नगर इलाके में ही रहता है.
पार्क में खेल रहे मासूम पर पिटबुल ने अचानक हमला कर दिया और उसके मुंह को उसने दबोच लिया. इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था, कुत्ते ने मासूम के गाल को फाड़ दिया. किसी तरह से कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया गया और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसके गाल और मुंह को बचाने के लिए 150 टांके चेहरे पर लगाए. वहीं घटना के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. संजय नगर में रहने वाले सुभाष त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए पिटबुल डॉग को अपने घर में रखा है.