केंद्रीय पुलिस बल के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अमन कानून बरकार रखने का दिया संदेश
रामपुर (मडियाहूँ) – रामपुर थाना क्षेत्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील सामान्य बूथों समेत नगर व ग्रामीण में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया।
बुधवार को रामपुर थाने की पुलिस ने केंद्रीय पुलिस बल व थाने की फोर्स के साथ संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों व मुख्य मार्ग से होते हुए जौनपुर मिर्जापुर रोड, व नगर पंचायत कस्बा में मार्च किया।
इस दौरान फ्लैग मार्च में केंद्रीय पुलिस बल और थाने के पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया, जिसका मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना था।
इसके साथ ही थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।