खबर सुन हर कोई रह गया दंग – इस फैमिली ने मिलकर घर में ही बना डाला चार सीटर प्लेनl

अजब गजब दुनिया : कोरोना महामारी ने हर किसी की जिंदगी बिल्कुल बदलकर रख दी हैl एक और जहां इस महामारी में हर रोज कुछ न कुछ बुरा सुनने को मिलता हैl तब भी कुछ एक खबरें ऐसी आती है, जो लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैl कोरोना के इस बुरे दौर में ही एक फैमिली ने घर पर बैठे-बैठे प्लेन बना दियाl खास बात ये है कि ये प्लेन हवा में भी अच्छे से उड़ता हैl लेकिन इससे कमाल बात ये है कि इसे यूट्यूब वीडियोज से देखकर बनाया गया हैl इसलिए अब प्लेन को बनाने वाली फैमिली खूब सुर्खियां बटोर रही हैl

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस फैमिली ने ये प्लेन बनाया वो इंग्लैंड के एसेक्स में रहती है. एसेक्स के 38 वर्षीय अशोक, उनकी 35 वर्षीय पत्नी अभिलाषा दुबे, 6 साल की बेटी तारा और 3 वर्षीय बेटी दीया चारों ने मिलकर इस पर काफी काम किया है, तब जाकर उनकी मेहनत रंग ला सकीl दरअसल अशोक एक बेहतरीन पायलट होने के साथ-साथ एक बढ़िया इंजीनियर भी है. उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर 2 वर्षों में इस प्लेन को तैयार किया हैl

असल में इस प्लेन को बनाने की शुरुआत तब हुई जब अशोक की पत्नी अभिलाषा एक प्लेन को खरीदना चाहती थीl लेकिन उनकी ये तमन्ना अधूरी रह गई. तब जाकर अशोक ने घर पर ही खुद प्लेन बनाने की ठानी. बस यूट्यूब के वीडियोज देखकर ही उन्होंने प्लेन को बनाना शुरू कर दियाl अशोक ने यूट्यूब से वीडियोज देखकर इस चार सीट के एयरक्राफ्ट का निर्माण किया हैl इसे बनाने में उनकी फैमिली ने उनकी काफी मदद की. साल 2020 में उन्होंने इसके पार्ट मंगवाए और इस पर काम करना शुरू कर दियाl

कोविड के प्रकोप के दौरान लोग जब अपने घरों में कैद थे, तब अशोक अपनी फैमिली के साथ प्लेन बनाने में जुटे थेl इसे बनाने में उनके तकरीबन 1.57 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैंl उन्होंने बताया कि जो पैसा उनके इधर-उधऱ के कामों पर खर्च होता था, उसको उन्होंने इसपर खर्च कियाl उन्होंने इसे किसी मॉडर्न वर्कशॉप में नहीं बल्कि अपने बैक गार्डन में ही तैयार किया. रोजाना वो दिन के 3 बजे से लेकर कई बार रात के 9 बजे वो इसपर काम करते रहते थे. अब वो गर्मी की छुट्टियों पर इससे कहीं जाने के बारे में सोच रहे हैंl

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update