गणित में 99 नंबर पाकर बच्चे ने बढ़ाया वाल्थर इण्टर कॉलेज का सम्मान। प्रियजनों में खुशी का माहौल

UPMSP की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार, 25 अप्रैल को जारी हो चुका है। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।
स्कूल – वाल्थर इंटर कॉलेज
वैसे तो इस विद्यालय ने बहुत सारे टॉपर दिए हैं। लेकिन अनुराग मिश्रा s/o शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करके अपने अनुजो का मार्गदर्शक बना है। छात्र का कहना है यह सब मेरे गुरु की मेहनत और माता पिता का आशीर्वाद जिसके वजह से मैंने यह हासिल किया।