गाजियाबाद मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम कॉलोनी मैं जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गाजियाबाद मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम कॉलोनी मैं जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
हिन्द 24 टी. वी,19 अगस्त 2022, गाजियाबाद : गाजियाबाद मेरठ रोड पर मोरटा गांव के निकट वर्धमान पुरम कॉलोनी के मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस पवित्र मौके पर मंदिर को फूल माला व लड़ियो से सजाया गया.फूल और रोशनी से जगमगाता मंदिर की शोभा देखते ही बनती थी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमोद शर्मा, राजेंद्र लाला,रमेश उपाध्याय,विजेंद्र सिंह,नवीन कुमार फौजी,अवधेश वर्मा,देवेश शर्मा व अन्य कॉलोनी वासियों ने पूरा सहयोग किया.
वर्धमान पुरम कॉलोनी के सभी बच्चों ने इस मौके पर अपने पसंदीदा भजनों पर नृत्य करके कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी. इस पवित्र मौके पर कॉलोनी के बच्चों ने भगवान की झांकियां भी निकाली.
बच्चों के नृत्य और झांकियों को देखने के लिए कॉलोनी वासियों व अन्य लोगों की काफी भीड़ मंदिर पर मौजूद रही.
नृत्य व झांकी निकालने वाले बच्चों को संयोजको द्वारा उपहार से पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण का पसंदीदा प्रसाद भी बनाया गया.
भगवान श्री कृष्ण के समय पर सभी ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की और प्रसाद बांटा.
संवाददाता : करुण गंगवार