गाजियाबाद रीजन की इंटरसेप्टर गाड़ी संख्या 3153 को पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस ने मारी टक्कर

गाजियाबाद रीजन की इंटरसेप्टर गाड़ी संख्या 3153 को पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस ने मारी टक्कर

संवाददाता :राहुल वशिष्ठ

रुहेलखण्ड डिपो की जनरथ बस कौशांबी से बरेली जा रही थी तभी डासना पुल के नीचे करीब 1:00 बजे एक वैगनआर गाड़ी में रात को आग लग गई. राहगीर आग लगी गाड़ी को खड़े होकर देखने लगे तभी जनरथ बस जो बरेली जा रही थी

 

उसके आगे चल रहे टैंकर से बचने के लिए लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी और कुछ लोगरुहेलखण्ड डिपो की बस के सामने अचानक से आ गए और टकरा गए,जिसमें 1 आदमी की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.


सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद डिपो के ए.आर.एम निर्मल कुमार वर्मा और एस. एम.मनोज कुमार और गाजियाबाद रीजन की इंटरसेप्टर गाड़ी संख्या 3153 भी पहुंच गई.

मौके का मुआयना करने के बाद जब इंटरसेप्टर गाजियाबाद वापस आ रही थी तभी हरदोई डिपो की जनरथ बस जो कि इंटरसेप्टर के पीछे चल रही थी अचानक बंद हो जाने के कारण बस का स्टेरिंग जाम हो गया और बस इंटरसेप्टर से जाकर टकरा गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए, घायलों को गाजियाबाद के एम.एम.जी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update