चाय की चुस्कियां लेते हुए हत्यारोपी महिला हुई गिरफ्तार

चाय की चुस्कियां लेते हुए हत्यारोपी महिला हुई गिरफ्तार
संवाददाता :शरद शर्मा
आगरा। जनपद के थाना एमएम गेट पुलिस द्वारा एक महिला आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिसको दहेज हत्या के आरोप में पुलिस तलाश कर रही थी।
आपको बताते चलें कि थाना एमएम गेट पर गत 20 फरवरी को वादिया अंजनी शर्मा द्वारा तहरीर दी गई कि वादिया की बहन (एकता शर्मा) द्वारा आनंद दक्ष के साथ प्रेम विवाह किया गया था, तथा विवाह के बाद ससुरालीजनों द्वारा वादिया की बहन को शारीरिक/ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया एवं दहेज की मांग भी की गई।
उपरोक्त मामले में जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा उत्पीड़न एवं 304-बी तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया, तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त प्रकरण में वांछित महिला आरोपी न्यू इमरजेंसी चौराहा से मोती कटरा मार्ग स्थित शौचालय के सामने स्थित चाय की दुकान पर मौजूद है, जिसको पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि उपरोक्त प्रकरण में मिथलेश नामक महिला को हिरासत में ले लिया गया है, तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।