चुनार – सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ने से आक्रोश
Report Rajesh Jaiswal
U.p. News – चुनार क्षेत्र के विजुरही धौहा में महीनो से सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ने से राहगीरों को आने जाने में हो रही है परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश।
बतादे की चुनार तहसील क्षेत्र के धौहा, विजुरही आदि गांवों में जाने वाले सड़क पर ठिकेदार द्वारा महीनो से गिट्टी डाल कर छोड़ दिए जाने से आने जाने वाले राहगीर गिर कर घायल हो जा रहे है वही स्थानीय लोगो में आक्रोष ब्याप्त है ग्रामीण राम आसरे पांडेय,अमृतलाल आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सड़क की पेंटिंग कराने की मांग किए हैं।