चौबेपुर थाना परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नए साल का स्वागत
विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
चौबेपुर वाराणसी स्थानीय चौबेपुर के थाना परिसर में नव वर्ष आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना परिसर के समस्त कर्मचारी गण एक दूसरे को नये साल की शुभकामनाऐं देते हुए जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक आराधना सिंह ने भक्ति गीत गा कर शुभारंभ किया । तत्पश्चात चौबेपुर थाने के प्रभारी राजेश त्रिपाठी. उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया।
थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी और नव वर्ष पर एक दूसरे की सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर चौबेपुर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे जिसमें जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडे. विंध्यवासिनी उपाध्याय. पवन चौबे. पंकज त्रिपाठी प्रदीप सेठ राजू बंगाली बाबू सेठ मनोज चौरसिया धर्मवीर गुप्ता संजय चौरसिया सहित क्षेत्र के पत्रकार बंधु लोग मौजूद रहे।