जंगी पीजी कॉलेज में,मेरी माटी मेरा देश , कार्यक्रम का हुआ आयोजन —
जंगी पीजी कॉलेज में,मेरी माटी मेरा देश , कार्यक्रम का हुआ आयोजन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– विकासखण्ड जलालपुर क्षेत्र के असबरनपुर में स्थित जंगी पी. जी. कालेज में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्व के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्न्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छेदी लाल सरोज पूर्व प्रधानाचार्य डा. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, रविकेश कुमार मोर्य, मो० नजीर, दिनेश कुमार , धनशीला यादव, नीलम यादव, आरती यादव, प्रतिभा यादव, सविता यादव, प्रेमप्रकाश यादव, दिलीप कुमार, विक्रम सरोज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एंव स्वयं सेविकायें, छात्र छात्राएं आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात शहीदो के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके मुझी में मिट्टी लेकर संकल्प के साथ अमृत कलश में रखकर शहीदो को नमन किया और देश के आजादी के आन्दोलन में जिन महापुरुषों ने अपनी कुर्बानियां दी
उनके प्रति नमन करते हुए संकल्प लिया कि हमें अपने शहीदो के सपनों को साकार करना है ।कार्यक्रम अधिकारी डा. सुबेदार वर्मा ने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन भारतीय आजादी के चलाये गये आन्दोलन में सबसे प्रभावी आन्दोलन था। कार्यक्रम का संचालन धर्मसेन सरोज ने किया ।