जानिए जोधुपर में कुदरत का कहर ,4 मासूम समेत पांच लोगों की मौत, सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान

न्यूज़ ; जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सरकारी और निजी शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है.
जानिए राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में इन दिनों कुदरत का कहर का सामना कर रहा है. प्रशासन की नाकामी साफ दिखाई दे रही है. बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जोधपुर में तीसरे दिन सुबह भी लगातार बारिश जारी है हालांकि आज तीसरे दिन झमाझम बारिश तो नहीं लेकिन बारिश लगातार जारी है. जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सरकारी और निजी शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया गया है.
सड़क को डूबने से बहने लगे वाहन
जोधपुर में सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह हुई जबरदस्त बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी. वहीं कई क्षेत्रों में पानी भर गया सड़कों पर मानो जैसे कर्फ्यू लग गया हो. चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा. इस दौरान कई हादसे भी हुए. आधा दर्जन से अधिक जर्जर इमारतें भी गिरीं और कुछ लोग घायल भी हुए. बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क किनारे खड़ी कार्य व ऑटो रिक्शा भी पानी में बहते नजर आए.
जानिए बहने से हुआ मौत
वहीं बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और इस मौसम का लुफ्त उठाने के लिए शहरवासी पानी के पास जहां झरने बह रहे हैं वहां पहुंचे. इस दौरान तीन दोस्त मथानिया से झरने का लुफ्त उठाने आए थे. वहीं पांव फिसलने से तीनों गहरे पानी में डूब गए दो दोस्तों तैरकर बाहर निकल गए. वहीं एक दोस्त जितेंद्र मेघवाल पानी में कटीली झाड़ियों में फस गया, जिसके बाद उसकी डूबने से मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन ने सभी जलाशयों पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया है
चार लोगो की मौत
4 मासूम बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान ये बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढों में गिर गए. इस हादसे में चारों बच्चों की हुयी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो के हुआ बुरा हाल ?
ये भी पढ़ें – जोधपुर में बारिश से जलभ राव से हुए बुरी हाल है ? जिधापुर में भरी बारिश में दो सगे भाई -बहन सहित पांच कि डूबने से मौत