जलालपुर (जौनपुर) – ओइना नहर पुलिया पर मिली लावारिस नवजात बच्ची से गांव में सनसनीl
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन के समीप ओइना नहर पुलिया पर बुधवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई।बच्ची को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि किसी महिला ने लोकलाज के भय से नवजात बच्ची को सुनसान स्थान नहर पुलिया पर कपड़े में लपेट कर छोड़ दिया है।
उसे जरा भी दया नही आई कि इतनी भीषण ठंड में बच्ची का क्या हाल होगा।ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्ची का सीएचसी रेहटी में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डाक्टर ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है।बच्ची को लेने के लिए लहंगपुर गांव की सुरसत्ती देवी पत्नी रामप्रसाद सरोज ने इच्छा व्यक्त किया।
पुलिस आवश्यक लिखापढ़ी कर सुरसत्ती देवी को बच्ची सौप दिया। इसके बाद सुरसत्ती ने अपनी बेऔलाद बेटी बबिता पत्नी उमेश सरोज निवासी देवकली केराकत को फोन करके बुलाया और नवजात बच्ची को उसे सौप दिया।
बविता के पास कोई औलाद नही होने के कारण वह अपनी जेठानी सरिता की बेटी लाडो को गोद लेकर एक साल से पाल पोस रही थी। वविता का पति राजगीर है वविता स्वयं सहायता समूह चलाती है और सिलाई करती है।
उसने कहा कि मै दोनों बेटियों को जान से ज्यादा प्यार दूँगी और अच्छी शिक्षा दिलाऊगी जिससे अपने पैरों पर खड़ी हो सके । और हमारा नाम रोशन करे ।