नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ED ने आबकारी नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में देश के बेहद चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने समीर महेंद्रू से कई राउंड की पूछताछ की थी.
नई आबकारी नीति को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए थे. पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया. चर्चित शराब कारोबारी को मनी लॉन्ड्रिग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को ही समीर महेंद्रू को कोर्ट में पेश कर सकता है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में सला 2021-22 में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया नई नीति लेकर आए थे. जांच एजेंसी ने इसमें भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जांच एजेंसी का दावा है कि नई नीति से शराब विक्रेताओं के रिटेल मार्जिन में 989% का इजाफा हुआ है. बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाला मामले में सीबीआई भी कार्रवाई कर रही है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी भी इस मामले में एक्टिव हुआ और मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया था.
इसके बाद दिल्ली समेत उत्तर-प्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत 30 जगहों पर छापेमारी की थी.कौन हैं समीर महेंद्रू? समीर महेंद्रू देश के चर्चित कारोबारियों में से एक हैं. ईडी से पहले सीबीआई ने भी समीर महेंद्रू के खिलाफ जांच की थी. समीर महेंद्रू इंडोस्प्रिट कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं. आधिकारी बताते हैं कि समीर वर्ष 2013 में भ्रष्टाचार के लिए दो अफसरों के खिलाफ सीबीआई के मुख्य गवाह थे.
अब ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है. उनसे कई दौर की पूछताछ की गई थी. मीडिया के अनुसार, सीबीआई के लिए अभियोजन गवाह के तौर पर महेंद्रू ने दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के 2 अधिकारियों के खिलाफ गवाही दी थी. अधिकारियों पर आरोप था कि वे हर महीने वितरकों से महंगी शराब की चार-पांच बोतलें मांगा करते थे