जानीए क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त उछाल, बिटकॉइन 10 तो इथेरियम 15 फीसदी बढ़ा

जनीए फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को इस बार दुनियाभर की मार्केट्स ने सकारात्मक लिया है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:46 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप

उत्तर प्रदेश  अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को इस बार दुनियाभर की मार्केट्स ने सकारात्मक लिया है. यही वजह है कि अमेरिकी बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार भी ऊपर हैं. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी शानदार वृद्धि देखने को मिली है. क्रिप्टो में इस तरह का उछाल काफी समय से नहीं देखा गया है. इस उछाल के साथ क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर 1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर आ गया है.

 जनीए भारतीय समयानुसार सबुह 9:46 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 9.52 फीसदी बढ़त के साथ 1.06 ट्रिलियन डॉलर हो गया गया है. आज लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छा-खासा उछाल आया है. बिटकॉइन और इथेरियम आज बाजार को लीड कर रहे हैं.

 आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 9.54 फीसदी की तेजी के साथ 23,118.66 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 15.05 प्रतिशत बढ़कर 1,643.70 डॉलर पर पहुंच गया है. बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 30.09 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 41.7% है तो इथेरियम का 18.9 फीसदी है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

1 कार्डानो ( ए डी ए ) – प्राइस: 5085, बदलाव: +10.14%
2 एवलॉन्च प्राइस: 22.95, बदलाव: +12.67%
3 शिबा इनु  प्राइस: 00001144, बदलाव
4 एक्सआरपी प्राइस: 3593, बदलाव: +7.94%
5 सोलाना – प्राइस: 39.79, बदलाव: +10.75%
6 डोज़कॉइन – प्राइस: 06675, बदलाव: +7.59%
8 पोल्काडॉट – प्राइस: 7.74, बदलाव: +15.57%
9 बीएनबी – प्राइस: 268.54, बदलाव: +6.30%
10 पॉलिगॉन  – प्राइस: 8855, बदलाव: +14.89%
11 ट्रोन– प्राइस: 0684, बदलाव: 

 कैसे सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी ?

इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में  और (ओं जी भी) शामिल हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है.
में पिछले 24 घंटों में 265.92 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है. इसका मार्केट प्राइस 1409 पर पहुंच गया है. वे प्रोजेक्ट   में 214.16 प्रतिशत का उछाल है और इसका मार्केट प्राइस 205.26 है. तीसरे नंबर पर है  इसकी कीमत 117.09 फीसदी बढ़कर 01088 पर पहुंच गई है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update