जायरीनों ने हजरत सैय्यद मंसूर बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मांगी मन्नतें

जायरीनों ने हजरत सैय्यद मंसूर बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मांगी मन्नतें

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर। कस्बे के सिपाह मोहल्ला में स्थित हजरत सैयद मंसूर बाबा का उर्स का जलसा गुरवार को बड़े ही अकीदत तथा शान शौकत के साथ मनाया गया।

इस दौरान जायरीनों ने हजरत सैय्यद मंसूर बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगी।

मोहल्ला साहबगंज स्थित फूल शाह बाबा सिनेमा गली से डीजे सहित गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई, जिसमें बाबा के कद्रदान सिर पर गागर लेकर चल रहे थे,जो अपने कदीमी रास्ते से होकर बाबा के मजार पर पहुंचा, जहां पर जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई और मन्नतें मांगी।

जुलूस के शक्ल में शामिल लोग बाबा के शान में नात पढ़ते हुए चल रहे थे।

जो अपने कदीमी रास्ते से होकर सैय्यद मंसूर बाबा की मजार पर पहुंचे जहां पर जायरीनों द्वारा चादर चढ़ाया गया। बाबा को इत्र से नहला कर गुलपोशी किया गया।

पीरेतरीकत हजरत शौकत अली कंतित शरीफ मिर्जापुर अमन चैन के लिए दुआ किया।संभल से चलकर आए नामचीन कव्वाल सरफराज चिश्ती मंडली ने पेश किए गए नामचीन नातिया कलाम जलसे में समां बांधा।

सरफराज चिश्ती संभल द्वारा इतना तो कर्म करना ए नरगिसे मस्ताना, जब जान लबों पर हो तुम सामने आ जाना…. केस पर लोगों ने कलाकारों का हौसला अफजाई किया।

कव्वाल मंडली द्वारा बाबा के शान में पेश कव्वाली का देर रात तक लोगों ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर खादिम खालिद अंसारी, अध्यक्ष सुवैब मंसूरी,लाल चन्द्र , शिवम गुप्ता,बबलू, विक्की गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, नवरत्न, आफाक खान, मो. शादाब, आलोक, खुर्शीद, खलीक अंसारी, नीलू, फारुख, नीरूलैन,मो.खलिक अंसारी , व अनवर मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update