जिला स्तरीय क्रिकेट मेदपुर MCA ग्राउंड पर प्रतियोगिता में बेलवा मड़ियाहूं की टीम बनी विजेता –जज सिंह अन्ना
विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत मेदपुर बनकट में चल रही जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफामऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर से पूर्व ही 17.5 ओवर में 102 रन पर आल आउट हो गयी। मड़ियाहूं की टीम निर्धारित लक्ष्य को 16.2ओवर में 103 रन 7 विकेट खोकर बना लिया।
विजेता टीम को 35000 रुपये नकद तथा ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 25000 रुपये तथा ट्राफी प्रदान की गयी विजेता टीम को ट्राफी सर्वोदय इंटर कालेज प्रबंधक की ओर से दी गयी।मड़ियाहूं टीम के अजीत यादव को मैन ऑफ द मैच तथा फाफामऊ टीम के अभिषेक जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता विगत 20 दिसंबर से शुरू हो गयी थी किन्तु मौसम की खराबी चलते बीच में तीन बार टालनी पड़ी। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर डॉक्टर अरुण सिंह, सन्तोष सिंह, गिरिजा शंकर तिवारी, राजीव सिंह, शेर बहादुर यादव,जज सिंह अन्ना, राजेश सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, रमेश सिंह, संजय सिंह, धीरज सिंह और प्रतीक सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।