जी.डी.बी.आर.एकेडमी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन

जी.डी.बी.आर.एकेडमी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर । मछली शहर स्थानीय नगर के मोहल्ला उमराना वार्ड में स्थित जी.डी.बी.आर.एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी मेला में जी.डी.बी.आर एकेडमी के बच्चों के साथ-साथ दूसरे विद्यालयों के बच्चे भी अपने बनाए हुए प्रोजेक्ट को लेकर पहुंचे और मेले में भाग लिया।
जिसमे तरह – तरह की डायोग्राम बच्चों द्वारा बनाया गया था आए हुए अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया मुख्य रूप से मछली शहर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह ने सभी बच्चों के प्रोजेक्ट को देखकर बहुत खुश हुए और उनका उत्साह वर्धन किया।
इसी क्रम में मछली शहर नगर के लायल वंडर स्कूल के संस्थापक डायरेक्टर एजाज खान व प्रिंसिपल अंकिता सिंह भी अपने स्कूल के बच्चों को लेकर पहुंची तो वहीं दूसरी तरफ शांति पब्लिक स्कूल समेत नगर के कई स्कूल के ज़िम्मेदार पहुंचे ।
प्रिंसिपल कमल कुमार मौर्या ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर सी पी सर , राकेश सर, सचिन सर , नदीम अंसारी सर , दीपक सर, , अजीत सर , मोनी मैम, पूनम गौतम मैम,नीरज सर, सायमा मैम, लालती मैम, नादिरा मैम, स्वेता मैम, बिनु मैम, नुसरत मैम,मनीषा मौर्या, कविता मैम , साहिफा हैदर मैम, सुमैया मैम, सुनीता मैमआदि लोग उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत