जौनपुर:अजूबा इंसान 120 की उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ, नही लगता चश्मा  सुई में डाल लेते हैं धागा

जौनपुर:अजूबा इंसान 120 की उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ, नही लगता चश्मा  सुई में डाल लेते हैं धागा

जौनपुर जनपद से 35 किमी दूर रामपुर विकास खंड के आशानन्दपुर (कठार) के एक ऐसे बुजुर्ग इंसान की कहानी बताने जा रहा हूँ जो कि क्षेत्र के लिए अजूबा है

बता दे रामपुर थाना क्षेत्र के आशा नन्दपुर(कठार) निवासी बाबुनन्दन पुत्र जगदेव दो भाई एक बहन में सबसे बड़े है ।

बाबुनन्दन को एक पुत्री तीन पुत्र है जिसमे पुत्री प्रेमा देवी बड़ी है क्रमशः महेंद्र, सुरेंद्र, धर्मेंद्र तीन पुत्र है पूरा परिवार हरा भरा है।

बेटे ने बताया पिताजी है अजूबा इंसान

परिजनों के मुताबिक बाबुनन्दन की उम्र लगभग 120 वर्ष बतायी जा रही है जो कि यह एक करिश्मा ही है जबकि मनुष्य की आयु सीमा 100 वर्ष बतायी जाती वही बाबुनन्दन 100 वर्ष पूरा कर पूरी तरह स्वस्थ हैं नित्य क्रिया स्वयं कर लेते हैं और इच्छा अनुसार बेटे बहुओं से खाने पीने के लिए कहते हैं

बाबुनन्दन का पूरा परिवार सेवा टहल में लगा रहता है और उनके इच्छानुसार खाने पीने की भी व्यवस्था करता है

बेटे सुरेंद्र ने बताया कि पिताजी लगभग 120 वर्ष के हो गए हैं और स्वस्थ भी है टहल भी लेते हैं अभी हम लोगो की इच्छा है कि पिताजी और वर्षों तक जीवित रहे सुरेंद्र ने बताया कि पिताजी चश्मा कभी नहीं पहने है

वगैर चश्मा के बारीक सुई में डाल लेते हैं धागा

अभी भी सुई में धागा डाल लेते हैं सिर्फ कान से कम सुनाई पड़ता है ऊची आवाज देने पर सुन लेते हैं पिताजी हम लोगो के लिए अजूबा इंसान हैं।

पूरी मेहनत से पिताजी का पूरा परिवार सेवा टहल करता है उनके इच्छानुसार जो भी मांगते हैं उपलब्ध कराया जाता है।

सुरेंद्र ने यह भी बताया कि मेरी बुआ धनरा देवी वह भी 100 वर्ष की लगभग है पूरी तरह स्वस्थ हैं चाचा देवनन्दन भी पूरी तरह स्वस्थ हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update