जौनपुर:अभिभावक और अध्यापक के योगदान से विद्यार्थी सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है- आलोक गुप्ता
जौनपुर:अभिभावक और अध्यापक के योगदान से विद्यार्थी सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है- आलोक गुप्ता
दो सौ मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के जंघई रोड पर स्थित कैरियर इंस्टिट्यूट शिक्षा संस्थान में मेघावी सम्मान समारोह व रिजनिंग कंपटीशन बुक का विमोचन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) तथा विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले रिजनिंग संग्रह कंपटीशन बुक का मुख्य अतिथि आलोक कुमार गुप्ता ने विमोचन किया।
अतिथियों ने शिक्षा संस्थान के मेधावीयों में शिल्पा, साक्षी, नरगिस, शिवकुमार, मुस्कान, अंकिता, प्राची, श्वेता ,पूनम ,प्रतिभा, श्वेता, साधना, सोनम ,पूजा, राशि व आंचल सहित 200 छात्र-छात्राओं को रिजनिंग कंपटीशन बुक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थान के छात्र- छात्राओं में राधा, महिमा, पूनम पटेल व शिवांगी आदि ने स्वागत गीत, सरस्वती व गुरु वंदना समेत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि आलोक गुप्ता (पिंटू) ने छात्रों को माता पिता और गुरु की महानता के विषय में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में माता-पिता और अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
कोई भी विद्यार्थी तभी सफल बन सकता है जब उसे अभिभावक और अध्यापक का पूर्णता साथ मिले। इन दोनों के साथ ही वह अपनी सफलता की सीढ़ियों को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। युवाओं के कंधों पर हमारा भविष्य टिका हुआ है।
कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते । युवाओं का शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास जी हमारे आने वाले कल का सुखद भविष्य होगा।
संस्था के डायरेक्टर राजेश यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, रविंद्र मौर्य, सनी सोनी, अरुण दुबे, अमित यादव व वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।