जौनपुर:आम रास्ता पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा,विरोध करने पर पत्रकार को मारने पीटने की धमकी
जौनपुर:आम रास्ता पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा,विरोध करने पर पत्रकार को मारने पीटने की धमकी
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नदियांव गांव में तालाब खाते की जमीन को गांव के स्वामीनाथ दुबे के साथ अन्य लोग मिलकर कब्जा कर रहे हैं साथ ही साथ आने जाने वाले आम पुश्तैनी रास्ता पर गड्ढा खोदकर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे हैं
जिसको लेकर गावं के ही अशोक कुमार दुबे पत्रकार ने आम रास्ता पर अवैध कब्जा का विरोध किया तो लोग फौजदारी आमादा हो गए और पत्रकार को मारने पीटने की धमकी भी देने लगे।
जिससे तांग आकर पीड़ित अशोक कुमार दुबे ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही करने व अवैध निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाया है।
पत्रक को संज्ञान में लेते हुई एसडीएम ने राजस्व निररिक्षक व हल्का लेखपाल के साथ एस एच ओ मड़ियाहूं को आदेशित किया है कि प्रकरण गंभीर है मौके पर पहुच कर अवैध निर्माण कार्य को रोका जाय।
इस आदेश पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुच कर मामले की तहकीकात कर रही है।