जौनपुर:ग्राम प्रधान व निकाय के सदस्यों का हुआ ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी

जौनपुर:ग्राम प्रधान व निकाय के सदस्यों का हुआ ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- विकास खण्ड के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने ग्राम प्रधान/ स्थानीय प्राधिकारी/ निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक सिंह व विशिष्ट अतिथि में उपनिदेशक/प्राचार्य डायट जौनपुर डा. सच्चिदानंद यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डा.
राकेश सिंह ,प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर.एन. यादव रहे ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आए हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं वैज अलंकरण कर स्वागत किया ।
यूपीएस कुकडीपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करके आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इसके पश्चात एबीएसए ने संगोष्ठी केउद्देश्यो _डी .बी.टी ,कायाकल्प एवं निपुण लक्ष्य के विषय में प्रकाश डाला ।
और उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2023 तक निपुण विकास क्षेत्र के रूप में जलालपुर स्थापित होगा। तथा एआरपी रूद्रसेन सिंह ने विकास खण्ड जलालपुर की कार्ययोजना , अद्यतन प्रगति रिपोर्ट , पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश सिंह ने एबीएसए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा पूर्व में जनपद वाराणसी के विकास खंड सेवापुरी एवं बड़ागांव में किए गए कार्यों के संदर्भ में बताया ।
अंत में विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक / प्राचार्य डायटजौनपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय के अवशेष कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराएं ।
इसी महीने में आयोजित होने वाली N.A.T.परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने पर भी उन्होंने जोर दिया। कार्यक्रम के अन्त में एबीएसए ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन ए आर पी गिरीश सिंह तथा रूद्रसेन सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में एडीओ पंचायत मुमताज अहमद , ग्राम प्रधान , एवं समस्त परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी नोडल संकुल मौजूद रहे ।