जौनपुर:प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पुत्र ने नीट परीक्षा में लहराया परचम
जौनपुर:प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पुत्र ने नीट परीक्षा में लहराया परचम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के मेघपुर गांव निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र मुमताज अहमद ने नीट परीक्षा 2022 में 720 में 630 नंबर लाकर माता पिता के साथ क्षेत्र व जनपद का नाम रौशन किया।मोहम्मद शादाब के पास होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी ।
लोगों ने उनके घर वालों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। जानकारी के अनुसार मेघपुर निवासी शादाब अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े हैं।
बुनियादी शिक्षा के अलावा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज मड़ियाहूं से प्राप्त करने के बाद ऊंची शिक्षा हासिल करने के लिए राजस्थान कोटा चले गए
वहां पर नीट परीक्षा की भी तैयारी करते रहे।शादाब अहमद के पिता प्राइवेट गाड़ी चलाकर घर का खर्च उठाते हैं और इनके दादा जियाउल्लाह सेन्ट्रल बैंक मुम्बई में चीफ एकाउंटेंट ऑफिसर थे जबकि मां एक गृहड़ी हैं।
शादाब बताते हैं कि उनके दादा की इच्छा थी कि वह एक डॉक्टर बने लेकिन मेरे डॉक्टर बनने से पहले वह दुनिया से चले गए।
शादाब ने आगे कहा कि मेरे पढ़ाई में मेरे माता पिता ने बहुत कुर्बानियां दी मेरे हर तरह की जरूरतों का हमेशा ख्याल रखा मेरे पढ़ाई में पैसे की दिक्कत कभी महसूस नहीं होने दी। शादाब कहते हैं कि अगर इरादा पक्का हो तो मंजिल जरूर मिलती है।