जौनपुर:बैटमिंट्न खेलने से बदन रहता है चुस्त दुरुस्त :महमूद आलम
जौनपुर:बैटमिंट्न खेलने से बदन रहता है चुस्त दुरुस्त :महमूद आलम
चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद ने खिलाड़ियों को नगद राशि देकर किया हौसला अफजाई
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर नगर के खानजादा वार्ड के मोहल्ला बावली में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन हीरो कप द्वारा किया गया जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने उक्त प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया ।तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि बैटमिंट्न खेलने बदन चुस्त दुरुस्त रहता है,और ऐसे खेल को खेलने से इंसान बहुत सारी होने वाली बीमारियों से भी बच सकता है। खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी खिलाड़ी ध्यान दें। खेल बहुत ही जरूरी है जिससे मस्तिष्क और शरीर का विकास तेज़ गति से होता है।
इसी क्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में नगद राशि देकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया, इसी क्रम में नदीम मास्टर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।इस मौके पर महमूद अंसारी के साथ सरफराज़ कुरैशी , मास्टर नदीम अंसारी , जोहेब अंसारी, सैफ, तनजील, कासिफ , अल्तमस, वासिक. हमजा खान फराज सिद्दीकी , मोहम्मद कैफ राइन सनी हाशमी शादाब कुरैशी,अमन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।