जौनपुर:विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति लगातार चौथे दिन भी किया कार्य बहिष्कार

जौनपुर:विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति लगातार चौथे दिन भी किया कार्य बहिष्कार

रिपोर्ट-हाफ़िज़ नियामत 

लगातार चौथे दिन शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के केन्द्रीय आवाह्न पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ, जनपद जौनपुर मुख्यालय पर स्थित 132 के0वी0 अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जौनपुर के परिसर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले श्री असगर मेंहदी की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार हुआ,

जिसमें जनपद के ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता, संविदा कर्मियों ने भारी संख्या में भाग लिया। सभा में मुख्य रूप से शीर्ष ऊर्जा निगम प्रबन्धन के स्चेच्छाचारी, तानाशाही पूर्ण रवैये का जमकर विरोध किया गया तथा आगे के रणनीति पर चर्चा की गयी।

सभा को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के जनपद संयोजक श्री निखिलेश सिंह ने कहा कि जब तक प्रबन्धन हमारी जायज मागों को मान नहीं लेती तब तक हम झुकने को तैयार नहीं है तथा कार्य बहिष्कार अवधि में जनता से अपेक्षित सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है क्योंकि यह लड़ाई कर्मचारी के साथ-साथ जनता की भी है।

सभा में ई0 जितेन्द्र कुमार, ई0 विरेन्द्र पाल, ई0 अनीश यादव, श्री संजय यादव, श्री अरविन्द मिश्रा, श्री प्रमोद, ई0 अभिषेक केसरवानी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा गया कि ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ वातावरण समाप्त हो गया है

और बिजलीकर्मियों का मनोबल बिलकुल टूट चुका है। इससे जहां एक ओर ऊर्जा निगमों की परफॉर्मेंस गिरती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं ऊर्जा विभाग को भारी आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है।

शीर्ष प्रबन्धन पर बैठे उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम0 देवराज द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है एवं बिना उचित कारण के कर्मचारियों के उपर कार्यवाही की जा रही है जो पूर्णतः गलत है, जब तक इन्हे हटाया नहीं जाता तब तक अधिकारी/कर्मचारी भयमुक्त होकर निगमीय कार्य नहीं कर सकते।

ई0 ए0 के0 सिंह, ई0 आनन्द गौतम, ई0 आलोक उपाध्याय, ई0 विपिन गुप्ता, ई0 आतिश यादव, ई0 अशोक कुमार सिंह, ई0 तारा सिंह, ई0 धमेन्द्र मौर्या, ई0 पंकज जायसवाल, ई0 निर्भिक भारती, श्री अश्वनी श्रीवास्तव, श्री सत्यनारायन उपाध्याय, श्री अरविन्द मिश्रा, श्री विश्राम मौर्या, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री विवेक कुमार, श्री अखिलेश तिवारी, श्री मुकुन्द यादव, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, श्री मोहन पान्डेय, श्री अमित खरे, श्री पवन कुमार, श्री प्रणव सिंह, श्री रंजन यादव, श्री ऋषि श्रीवास्तव, श्री शैलेश श्रीवास्तव, श्री कुलदीप यादव, श्री हरेन्द्र कुमार, श्री राहुल, श्री चन्दशेखर मण्डल, श्री अशोक पटेल, श्री जितेन्द्र यादव, श्री विजय यादव, श्री रविन्दर सिंह, श्री सन्तराम, श्री प्रीतम श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बिजली कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के संयोजक श्री निखिलेश सिंह द्वारा किया गया।

 

 

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update