जौनपुर:शायर अकरम जौनपुरी हुए मछलीशहर में सम्मानित
जौनपुर:शायर अकरम जौनपुरी हुए मछलीशहर में सम्मानित
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर:जनपद के प्रसिद्ध मशहूर शायर अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर मछली शहर की अंजुमन अल्विया ने बनारस में आयोजित ऑल यूपी तरही नातिया तकाबला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।।
बताते चलें कि आज मछलीशहर नगर के सादिकगंज दक्षिणी वार्ड मैं शायर अकरम जौनपुरी को अंजुमन अलविया के सदर गुड्डू कुरेशी नजर बैग द्वारा पुरस्कार भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। ।
इसी क्रम में शायर अकरम जौनपुरी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि मछलीशहर हमेशा से इल्म अदब का गहवारा रहा है।
मछली शहर की सरजमी पर बहुत बड़े-बड़े शायर गुजरे हैं ,और इसी कड़ी में अंजुमन अल्विया ने भी प्रथम स्थान पाकर मछली शहर के साथ-साथ जनपद का मान बढ़ाया है एक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।।
इस मौके पर मजहर आसिफ, अजवद कासमी वहिदुल हक कुरैशी ,फरीद कुरेशी ,इकबाल कुरैशी ,परवेज आलम, मोहम्मद रईस ,हाफिज ईब्राहिम ,शोहरत, आदि लोग उपस्थित रहे।।