जौनपुर।अपराध निरोधक कमेटी ने किया कम्बल वितरण
जौनपुर।अपराध निरोधक कमेटी ने किया कम्बल वितरण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कस्बे में स्थित थाने के सामने रामलीला मैदान में सोमवार को अपराध निरोधक कमेटी के सौजन्य से एजाज अहमद ने गरीबों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
जिसके मुख्य अतिथि ओ पी यादव उपायुक्त स्वरोजगार जौनपुर तथा विशिष्ट अतिथि में ममता यादव जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर और पुलिस इंस्पेक्टर जलालपुर रमेश कुमार यादव रहे ।
एजाज अहमद ने अपराध निरोधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो काम अकेला आदमी नहीं कर सकता वही काम चार लोग मिलकर आसानी से कर सकते है मुख्य अतिथि ने ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी
विशिष्ट अतिथि ममता यादव ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जिसको भी हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम सदैव सहयोग व जानकारी देने के लिए तत्पर हूं ।
पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि हम चाहते है कि अधिक से अधिक मामलों को आप लोग स्वयं बातचीत करके निपटा लें । जहां हमारी जरूरत समझ में आए हम जरूर सहयोग करेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शोभना स्मृति ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर जिले भर से सम्भ्रांत नागरिक व समस्त थाना कमेटियो के पदाधिकारी एवम धर्म नारायण उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह, मो सलीम, दिलबहार , भूल्लन भारती, विशाल, अर्जुन, सुरेश सरोज, मीरू अहमद , मो अरसद , रतन मौर्य , राजेंद्र, प्रदीप कुमार आदि कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।