जौनपुर।अभिभावकों का पैरेंट्स काउन्सलिंग कार्यक्रम
अभिभावकों का पैरेंट्स काउन्सलिंग कार्यक्रम—-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का पैरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खंड के आईटी टीचर माधुरी देवी, मनोरमा देवी ,निधि तथा दो रिसॉर्ट मॉडल पर्सन अजीत कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करदहां व डॉ रमेश चंद्र मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईटी टीचर माधुरी ने सभी अभिभावकों को बताया कि बच्चे जब मां के पेट में पल रहे हो तभी से उनकी देखभाल की आवश्यकता है उनका चेकअप वगैरह हर माह करवाते रहें l डॉ रमेश चंद्र मौर्य ने कहा कि बच्चे की बुद्धि का विकास मां के गर्भ से लेकर 18 वर्ष तक होता है इसलिए बच्चे की देखभाल मां के गर्भ से ही करें। नोडल शिक्षक मोहम्मद इमरान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम बच्चे के जन्म होने से पहले सतर्क रहें उनकी देखभाल अच्छे से करते रहें तो दिव्यांगता हमें छू नहीं पाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों का एडमिशन परिषदीय विद्यालयों में कराएं उसे अच्छी शिक्षा दें लाखों लोग ऐसे उदाहरण हैं जो आज परिवार का भरण पोषण के साथ-साथ हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं और अभिभावकों से कहा कि दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र अवश्य बनवा ले।