जौनपुर।अमृत सरोवर स्थल का हुआ भूमि पूजन
जौनपुर।अमृत सरोवर स्थल का हुआ भूमि पूजन
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा अमृत सरोवर के तहत भन्नौर ग्राम सभा मे तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए भूमि पूजन कराया गया।
यह भूमिपूजन पूर्वजिलापंचयात सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी के हाथों कराया गया,मौके पर वर्तमान जिलापंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 54 बसन्त लाल पटेल ने अपने हाथो नारियल तोड़ कर पूजा किया।
वही भन्नौर के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह ने गांव के विकास कार्य के लिए तालाब की सौंदर्यीकरण के लिए जिलाध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह द्वारा प्रस्ताव पारित धन्यवाद ज्ञापित किये कुल बजट 34 लाख रुपये पास हुआ है।
इस तालाब पर बेहतर सुविधा देने के लिए तालाब के चारो तरफ रेलिंग लगाई जाएगी तालाब को बेहतर तरीके से सीढिया चारों तरफ बनाया जाएगा,इंटरलॉकिंग,झंडा रोहण के लिए फ्लैग बोर्ड लगवाया जाएगा,सोलर लाइट की व्यवस्था दिया जाएगा।
इस मौके पर जिलापंचायत जे ई मनोज कुमार यादव, ठेकेदार वशिष्ट सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम तिवारी आदि लोग उपस्थित हुए।