जौनपुर।अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, शराब, रैपर , एक स्कार्पियो, दो बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, शराब, रैपर , एक स्कार्पियो, दो बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र में लम्बे अर्से से चल रहे अवैध शराब के धंधे को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए घेरेबंदी कर स्कार्पियो एवं दो बाइको पर लदी 536 लीटर अवैध शराब , 1000 रैपर ,150 बारकोट सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।
जबकि तीन अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । बरामद शराब की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रूपए बताई गई है ।
इस सम्बन्ध में मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ अवैध शराब के तस्करों द्वारा वाहन में लाद कर गोवर्धन पुर की ओर आने वाले हैं । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मय हमराह चौकी प्रभारी सतहरिया अजय प्रकाश पाण्डेय के साथ गोवर्धन पुर गांव के निकट घेरेबंदी कर दिया ।
पुलिस को शिवान में एक स्कार्पियो एवं दो मोटरसाइकिल संदिग्ध हालात में खड़े नजर आए । पुलिस ने स्कार्पियो एवं दोनों मोटर साइकिल की घेराबंदी कर घेर लिया ।
पुलिस को वाहनों की तलाशी लेने पर रखा गया 1000 रैपर ,150 बारकोट ,536 लीटर अवैध शराब, दो बाइक एवं स्कार्पियो को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम राजेश कुमार पटेल उर्फ कलेक्टर निवासी पूरा दयाल थाना मुंगराबादशाहपुर बताया ।
अभियुक्त ने बताया कि उसके साथ सतीश सरोज निवासी गोवर्धन पुर थाना मुंगराबादशाहपुर तथा बीर बहादुर उर्फ पिंटू सिंह निवासी महमूद पुर थाना बरसठी के साथ ही एक अन्य शामिल रहा ।
पुलिस ने बीर बहादुर उर्फ पिंटू सिंह को शातिर अपराधी करार देते हुए बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज किए गए हैं । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 0080 / 2022 आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,60 ए तथा आईपीसी की धारा 272 ,273 ,419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सदानंद राय, चौकी प्रभारी सतहरिया अजय प्रकाश पाण्डेय,का० विनोद कुमार सिंह,अमर नाथ सिंह,राज कुमार पाठक,ओम प्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल,रवि कुमार, अभिमन्यु यादव, चालक मनोज कुमार चौबे आदि शामिल रहे।